सुरभि न्यूज़ केलंग। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के लिए विशेष पुनरीक्षण बैठक आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी जिसमें अतः सभी लाहौल स्पीति के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रधान/सचिवों ने भाग लिया। यह जानकारी ज़िला चुनाव अधिकारी लाहौल -स्पीति नीरज कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के लिए विशेष पुनरीक्षण 10 नबम्बर 2021 से 09 दिसम्बर 2021 के मध्य किया जा रहा है। अतः सभी लाहौल स्पीति के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रधान/सचिवों से विशेष पुनरीक्षण अभियान के लिए 14 नवम्बर व 28 नबम्बर के दिन यथासम्भव उपस्थित होने का आग्रह किया गया ताकि कोई भी पत्र मतदाता मतदान सूची में पंजीकृत होने से न छुटे। उन्होंने निर्वाचक नामावली की एक प्रति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की । इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा, तहसीलदार इलेक्शन महेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित रहे।
2021-11-17