सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उप शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक) कुल्लू सुरजीत सिंह रॉव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यालय द्वारा जिला कैडर से सम्बंधित सीएंडबी वर्ग कला अध्यापकों के लिए बेचवाईज काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आनी रोजगार कार्यालय के तहत आने वाले कला अध्यापकों की काउंसलिंग 24 नवम्बर, 2021 को प्रातः 10 बज जबकि बंजार रोजगार कार्यालय के तहत आने वाले कला अध्यापकों की काउंसलिंग 25 नवम्बर को प्रातः 10 बजे, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू स्थित लोअर विंग कार्यालय में की जाएगी। इसी प्रकार कुल्लू के 26 नवम्बर, 2021 को, ऊना, सिरमौर, शिमला तथा बिलासपुर जिला की 27 नवम्बर को, हमीरपरु, मंडी, लाहौल-स्पिति की 29 नवम्बर, 2021 को तथा कांगड़ा, किन्नौर और सोलन जिला के कला अध्यापकों की काउंसलिंग 30 नवम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू स्थित लोअर विंग कार्यालय में की जाएगी। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सूचित किया है कि वे समस्त दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथियों के अनुसार काउंसलिंग हेतु उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू स्थित लोअर विंग कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार पत्र जारी कर दिए गए हैं जिसमें कला अध्यापक सामान्य-2008, अनुसूचित जाति-2005, अन्य पिछड़ा वर्ग-2008 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-2005 तक के उम्मीदवारों को बैचवाईज साक्षात्कार हेतु बुलाया गया है। जिन उम्मीदवारों को बुलावा पत्र नहीं मिले हैं वे सीधे तौर पर अपने दस्तावेज उपरोक्त बताई गई तिथियों के अनुसार उनके कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। कुल्लू जिला को छोड़कर दूसरे जिलों उम्मीदवार उपरोक्त दशाई गई तिथियों में काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय में जाकर या दूरभाष नम्बर 01902-222679 पर संपर्क किया जा सकता है।
2021-11-18