सुरभि न्यूज़ कुल्लू । जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के प्राचार्य राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा आगामी 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी अभिभावक जा अपने पांचवी कक्षा में अध्ययनरत बच्चों को जेएनवी बंदरोल में प्रवेश दिलाने के इच्छुक हैं, वह नवोदय विद्यालय की वैबसाइट www.navodaya.gov.in व वेब लिंक https://cbseitms.nic.in के माध्यम से आगामी 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य ने कहा कि जिन अभिभवकों ने आवेदन पत्र भर दिए हैं, वह इन्हें पाठशाला के मुख्याध्यापक से मोहर व हस्ताक्षर करवाकर जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में जमा करवाएं। आवेदन पत्र में संबंधित पाठशाला की मोहर व हस्ताक्षर करवाना जरूरी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय दूरभाष नम्बर 9418538510 पर संपर्क कर सकते हैं।
2021-11-18