सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुल्लू दीप्ती वैद्य ने सूचित किया है कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में 21 नवम्बर, 2021 को प्रातः 7ः30 बजे ढालपुर मैदान से माउंटेन बाईकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के अतिरिक्त आम लोगों की सहभागिता के लिए साईकिल रैली का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बाईकिंग प्रतियोगिता व साईकिल रैली का उद्घाटन उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। उन्होंने कुल्लू निवासियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करवाकर 21 नवम्बर, 2021 को प्रातः 7ः30 बजे ढालपुर खेल मैदान में पहुंचकर पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं वर्ष गाांठ उत्सव का हिस्सा बनें। अधिक जानकारी के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कुल्लू के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-224702, 90564-90775, 94598-85454, 94180-50080 पर संपर्क किया जा सकता है।
2021-11-18