सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुल्लू दीप्ती वैद्य ने सूचित किया है कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा भारतीय सेना की ब्वॉयज स्पोर्ट््स कंपनी व आर्मी स्पोर्ट्स संस्थान तथा यूएचक्यू में सिपाही व हवालदार हेतु राज्य के नवोदित खिलाििड़यों के नामांकन के लिए स्काउटिंग और लॉंग टर्म एथलीट डिवलपमैंट (एलटीएडी) प्रतिभा खोज हेतु परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में जिला कुल्लू के खिलाड़ियों के लिए ढालपुर मैदान में 22 नवम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे परीक्षण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला, राज्य व राष्ट्र स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके खिलाड़ियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इस परीक्षण के तहत 10 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों की प्रतिभा को आंका जाएगा। मूल्यांकन की प्रक्रिया जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा उच्च और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान एथलेटिक, मुक्केबाजी, कुश्ती, भारोत्तोलन के टेलेंट को आंका जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद््देश्य युवा खेल कैडेट, सिपाही व हवालदार हेतु लड़कों की खेल कंपनी और यूएचक्यू नामांकन के लिए जिला के नवोदित खिलाड़ियों का परीक्षण करना है। शारीरिक दक्षता व खेल कुशलता के आधार पर प्रतिभागियों के टेलेंट को आंका जजाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र व खेल सम्बंधित जिला/ राज्य/ राष्ट्रीय प्रमाण पत्र अपने साथ लाने अनिवार्य होंगे। 17 से साढ़े 21 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ियों का सिपाही व 17 से साढ़े 22 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का टेलेंट परीक्षण हवालदार हेतु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां से चयनित खिलाड़ियों का पुनः परीक्षण सेना की टीम द्वारा बिलासपुर के लुहणूं मैदान में किया जाएगा। उन्होंने जिला कुल्लू के समस्त खेल संघों से आह््वान किया है कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने, खिलाड़ियों की प्रतिभा खोजने व खेल प्रतिस्पर्धा को औेर उम्दा बनाने के लिए खिलाड़ियों को इस परीक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।
2021-11-18