उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति बैठक आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक उपायुक्त चंबा डीसी राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।  बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि उपमंडल व पंचायत स्तर पर हर माह जिला सतर्कता समिति बैठक करना सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले खाद्यान्नों को सभी अंत्योदय परिवारों को 18 किलो 800 ग्राम आटा एवं 15 किलोग्राम चावल प्रति परिवार प्रतिमाह, आटा 3.20 जबकि चावल 3 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को 10 किलोग्राम चावल अतिरिक्त रूप से मुक्त मिलता रहेगा और जिला चंबा के लिए 278623 जनसंख्या को चयन करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें से 276328 जनसंख्या का चयन पूर्ण कर लिया गया है। इसके उपरांत जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक भी उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि भरमौर एवं पांगी जनजातीय क्षेत्रों में हर वर्ष की भान्ति सर्दियों के लिए राशन का अग्रिम कोटा भेज दिया गया है। उन्होंने जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम चंबा को कहा कि सर्दियों के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उपलब्धता पर विशेष नजर रखी जाए ताकि आभाव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होने दूरस्थ एवं बर्फबारी से प्रभावित होने वाले स्थानों में घरेलू गैस एवं मिट्टी तेल की उपलब्धता सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला नियन्त्रक को निर्देश दिए कि मुख्यमन्त्री गृहणी सुविधा योजना के अर्न्तर्गत पात्र आवेदकों को यथाशीघ्र घरेलू गैस कनैक्शन जारी करें। बैठक में अन्य विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गई। जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल द्वारा बैठक में अवगत कराया कि राज्य विशेष अनुदानित योजना के अन्तर्गत अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2021 तक कुल 16371 क्विंटल दालें, 265269 लीटर खाद्य तेल, 4208 क्विंटल डबल फोर्टीफाइड आयोडीन युक्त नमक 469 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किया गया। 17271 क्विंटल नियन्त्रित चीनी भी वितरित की गई। अन्तोदय एवं बीपीएल परिवारों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 72671 क्विंटल फोर्टीफाइड आटा एवं 58129 क्विंटल चावल अन्यन्त सस्ते दामों पर पात्र राशन कार्ड धारकों में वितरित किए गए। गरीबी रेखा से उपर रह रहे राशन कार्ड धारकों को 56881 क्विंटल फोर्टीफाइड आटा एवं 30102 क्विंटल चावल का वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त गरीब परिवारों को प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अर्न्तगत 30704 क्विंटल चावल,46109 क्विंटल गेहूं निशुल्क बांटे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *