एसबीआई द्वारा देव सदन में कुल्लू में ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम आयोजित, उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने की बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भारतीय स्टेट बैंक कुल्लू द्वारा आज देवसदन कुल्लू में एक दिवसीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार तथा विभिन्न बैंकों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना है ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में बैंकों की महत्वपर्ण भूमिका रहती है। विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंकों तथा कृषि, बागवानी तथा पशु पालन विभाग द्वारा रथ मैदान में स्टॉल लगाए गए हैं जहां से लोग बैंकिंग सेवाओं तथा विविन्न प्रकार की जन कल्याकणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बैंको से आहवान किया कि वे बैंकिग ऋण डाक्यूमेटेशन प्रक्रिया को सरल बनाएं ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इसका लाभ उठा सकें।

उन्होंने सभी बैंकों से ग्राहकों को ऋण उपलब्ध करवाते समय पूर्ण सहयोग करने को कहा तथा इस कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आहवान किया। जिला कुल्लू में क्रेडिट आउटरीच माह के दौरान अब तक 1500 आवेदकों को 65 करोड़ 55 लाख के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं और आज इस कार्यक्रम में उपायुक्त ने 195 लाभार्थियों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से 8 करोड़ 70 लाख रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसके अतिरिक्त सभी ग्राहकों को डिजीटल बैंकिंग सेवाओं के दौरान किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई गई।

इससे पूर्व उपायुक्त ने कुल्लू जिला में बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे 21 सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के अतिरिक्त कृषि, बागवानी तथा पशु पालन विभाग ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए रथ मैदान में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा बैंक व विभागों से सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने देवसदन में इस कार्यक्रम का द्वीप पज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी) शिमला पी0क0 शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई मंडी सुनील चौधरी, मंडल प्रमुख पीएनबी मंडी विजय मुंजाल, मुख्य प्रबंधक हिमाचल ग्रामीण बैंक मंडी आर0के0 शर्मा, डीडीएम नावार्ड ऋषभ ठाकुर, मुख्य प्रबंधक एसबीआई किशन सिंह तथा मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक पामा छेरिंग ने भी बैंकिग क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मुद्रा ऋण, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *