सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विकास खण्ड नग्गर की 51 पंचायतों के संगठन के चुनाव प्रणाली में उपाध्यक्ष पद के लिए कटराईं पंचायत की प्रधान गीता ठाकुर को चुना गया । जो सही है वो सही ओर जो गलत है वो गलत है , चाहे फिर सामने कोई भी हो आपकी इस कार्यप्रणाली को मुख्यता से अपनाती हैं गीता ठाकुर । इस उपलक्ष्य पर गीता ठाकुर का कहना है कि वो संगठन द्वारा दी गयी नई जिम्मेदारी को भी आप बखूबी निभायँगी ओर जनसेवा में हमेशा तत्पर रहेंगी ।
2021-11-23