सुरभि न्यूज़ चंबा (तीसा) विधानसभा अध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को और गति देने प्रदान करने व निर्धारित लक्ष्य को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय और संवाद स्थापित करना सुनिश्चित बनाएं । यह निर्देश विधानसभा उपाध्यक्ष ने आज चुराह क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान करोड़ो रुपयों के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे । बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता के साथ किया जाए ताकि वंचित लोगों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से शेष बचे संपर्क मार्गो के निर्माण की कार्य योजनाओं को जल्द तैयार करने को कहा । अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बैठक में बताया कि इस वित्त वर्ष में लगभग 46 किलोमीटर की 8 सड़कों की टायरिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। और लगभग 36 किलोमीटर की विभिन्न सड़कों की रिसर्फेसिंग का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है।
2021-11-24