चमेरा-1 जलाशय से 1 दिसंबर से 15 जनवरी तक छोड़ा जाएगा पानी

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ चंबा। महाप्रबंधक प्रभारी चमेरा पावर स्टेशन-1 ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर से 15 जनवरी 2022 तक चमेरा पावर स्टेशन-1 की हैड रेस सुरंग की मुरम्मत का कार्य किया जाएगा और इस अवधि के दौरान समय-समय पर कभी भी सायरन बजाकर चमेरा-1 जलाशय से पानी छोडा जाएगा ।इसलिए बांध के निचले क्षेत्र के सभी सम्बन्धित विभाग को अवगत करवा दिया गया है ।
उन्होंने नदी के किनारे रहने वाले समस्त निवासियों से आग्रह किया है कि वे स्वयं व अपने मवेशियों को नदी किनारे ना जाने दे तथा नदी को पार करने की कोशिश भी ना करें। ताकि जान माल की सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने यह भी बताया कि चमेरा पावर स्टेशन -1 की हैड रेस सुरंग की मुरम्मत के दौरान चमेरा-1 जलाशय का जलस्तर लगभग 30 मीटर नीचे तक करने का प्रस्ताव है। उन्होंने जलाशय के साथ लगते सभी नागरिकों और तलेरू में चल रही बोटिंग प्वाइंट व अन्य जलाशय  के साथ संबंधित विभागों से आग्रह किया है कि वे 1 दिसंबर से पहले अपनी नावें / बोट्स बाहर निकाल लें ताकि समय रहते जान व माल की सुरक्षा बनी रहे । उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *