सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। बैजनाथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सीता राम ठाकुर ने बैजनाथ के वर्तमान विधायक मुल्ख राज प्रेमी पर निशाना साधते हुए बताया कि बैजनाथ के वर्तमान विधायक बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र का समग्र विकास करवाने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हो गए हैं। सीता राम ठाकुर ने कहा कि विधायक मुल्खराज प्रेमी क्षेत्र के लिए नई विकासात्मक योजना तो ला ही नहीं रहे हैं बदले में जो भी इस क्षेत्र में वर्षों से स्थापित विभिन्न सरकारी संस्थानों को दूसरे क्षेत्रों मे स्थानांतरित करने में भी कतई नहीं हिचकचा रहे हैं। जिसका बैजनाथ कांग्रेस विधायक से पूरा जवाब मांग रही है। सीताराम ठाकुर ने कहा कि इसका तरोताजा उदाहरण यह है कि सुचारू रूप से चल रहे बैजनाथ बस डिपो और ऑक्सीजन प्लांट को दूसरी जगह स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक इसका स्पष्टीकरण दें। इसके लिए विधायक लगातार बिल्कुल चुप्पी ही साधे हुए हैं मगर बैजनाथ कांग्रेस चुप रहने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ बस डिपो की अपनी अलग ही गरिमा थी लेकिन इस बस डिपो से चालीस बसों को जोगिन्द्र नगर डिपो बनाकर स्थानांतरित कर दि गयी है। वहीँ बैजनाथ अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को भी किसी अन्य जगह स्थापित कर दिया गया है। सीताराम ठाकुर ने कहा कि समूचे बैजनाथ क्षेत्र में विकास का होना मात्र कांग्रेस की ही देन है। इन सरकारी संस्थानों को दूसरी जगह स्थानांतरित होना वर्तमान विधायक मुलखराज प्रेमी की नाकामियों को दर्शाता है।