जिला चंबा स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन का शेड्यूल किया जारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। कोरोना टीकाकरण  का  पंजीकरण करवाने और टीकाकरण  के लिए स्वास्थ्य विभाग ने  26 नवंबर  (शुक्रवार) को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। 26 नवंबर को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू मेडिकल कॉलेज चंबा, सी एच सी साहू, पी एच सी चनेड़, जडेरा, हेल्थ सेंटर राजपूरा मोबाइल टीम कोटी, चनडी, पलेई, चकलू, रिंड़ा, सिंगी, कोलहडी में जा कर टीकाकरण करेगी। 26 नवंबर को तीसा में ग्राम पंचायत भराड़ा, सतयास, कोहाल, भावला, थनेई कोठी, कुथेड़, गुवाडी, शरी और मोबाइल टीम तीसा सिविल हॉस्पिटल तीसा में टीकाकरण किया जायगा। 26 नवंबर को ग्राम पंचायत वांगल, सूंडला, सनूह, हिमगिरी,सालवा, औरा, भलेई गांव भूनाड़ हेल्थ सेंटर डीयूर, पी एच सी डण्डी, सूंडला, एम सी एच किहार, सलूनी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 26 नवंबर को खंड भरमौर एम सी एच भरमौर, होली, गरौला में बन्नी माता मंदिर हेल्थ सेंटर तारेला, देयोंल, गांव गरेड़, पनसेई, सुपा, गुवाड़, बनून, चनौता, सूलाखर, मोबाइल वैन लाहल, खड़ामुख, ढकोग, दूरगेठी चेक पोस्ट में टीका लगाया जा रहा है। 26 नवंबर को सी एच सी चूड़ी, मेहला, जी पी एस रजेरा, पंचायत घर लूडू, कोलका, कुपाड़ा, हेल्थ सेंटर जुमार, उटीप और फॉरेस्ट रेस्ट हाउस जटकरी और मोबाइल टीम सूनारा, लोथल, बटोंट, बलोंठ में टीका लगाया जा रहा है। 26 नवंबर को सिविल हॉस्पिटल डलहौजी और चुवाडी ग्राम पंचायत समोंट मोबाइल टीम बाथरी, मोंतला, थूलेल चालमाँ, नेनीखड, खनौरा, साड़ल, सरयू पाड़ा, मोंरनू, ग्राम बेली, हेल्थ सेंटर शेरपुर, रूलयाली में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 26 नवंबर सिविल हॉस्पिटल किलाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र करयास और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरथी और में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं  इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *