सुरभि न्यूज़ चंबा। संविधान दिवस के अवसर पर आज विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खजियार में पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ स्थल धरोता में डलहौजी एयरफोर्स स्टेशन के ग्रुप कमांडर प्रदीप भारद्वाज की अध्यक्षता में संविधान के प्रति समर्पित रहने की शपथ ली गई । हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट 2021 के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त डीसी राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, उप कमांडेंट एनडीआरएफ राजेश शर्मा,जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, एसडीएम चंबा नवीन तंवर, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह, जिला भाषा अधिकारी तुकेश और उपस्थित प्रतिभागियों सहित स्थानीय लोगों ने संविधान की प्रस्तावना के तहत देश को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने और बंधुता बढ़ाने की शपथ ली गई ।
2021-11-26