सुरभि न्यूज़ कुल्लू। अन्वेषणाधिकारी थाना पतलीकुहल ने गश्त के दौरान पतलीकुहल चौक पर रैन सैल्टर के पास एक व्यक्ति के पास से 10 ग्राम हेरोईन ब्रामद की गई। व्यक्ति की पहचान रवि नेगी पुत्र सोनम डुण्डुप नेगी निवासी गांव छाटनसेरी डा0 रायसन तह0 व जिला कुल्लू के नाम से हुयी है। उक्त ब्यक्ति को हिरासत में लेकर र मु0 न0 115/21 दिनांक 30.11.2021 जुर्म जेर धारा 21 ND&PS Act पंजीकृत किया गया है।
2021-11-30