Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी। सतत समग्र शिक्षा अभियान खण्ड आनी के बीआरसीसी प्रारम्भिक विपिन ठाकुर ने बताया कि 3 दिसम्बर को आनी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता, गायन,नृत्य, कविता पाठ आदि गतिविधियां करवाई जाएंगी। विपिन ठाकुर ने बताया कि निरमण्ड में 4 दिसम्बर को होने वाले दिव्यांग मेडिकल कैम्प और आनी में 3 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विश्व दिव्यांग दिवस के कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों,उनके साथ आने वाले अविभावक या तीमारदारों के आने जाने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था विभाग द्वारा ही कि जाएगी।उन्होंने आनी खण्ड के सभी प्रभारियों से इन कैम्पों में अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों को पहुंचाने की अपील की है