सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सेउबाग, बवेली, खराहल व लगवैली फीडरों के तहत आने वाले गांवों की बिजली आपूर्ति आगामी दो दिसम्बर को मुरम्मत के चलते बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि लगवैली फीडर के तहत भुट्टी, कालंग, शांलग, भल्याणी, टियून, डुगीलग तथा रूजग गांवों में दो दिसम्बर को प्रात 10 बजे से सांय 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि सेउबाग फीडर के तहत सेउबाग, काईस, राउगी, बाशिंग, बंदरोल, बवेली तथा ब्यासर में बिजली बाधित रहेगी। इसी प्रकार, खराहल फीडर के तहत खराहल, किंजा, तराम्बली, नेउली, पुइद, चंसारी, वारी पधर गांवों में बिजली की आपूति दो को नहीं हो सकेगी। खराहल फीडर की बिजली भी इस दिन प्रभावित रहेगी।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
2021-11-30