सुरभि न्यूज़ बंजार। सड़कें विकास की स्वर्ण रेखाएँ, मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज बंजार विधानसभा क्षेत्र की बलागाड़ पंचायत में लाहुंड से बेहलो गाँव के लिए सड़क निर्माण कार्य का बंजार विधायक सुरेन्द्र शौरी ने भूमि पूजन किया। सड़क निर्माण के लिए सभी दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जाकर प्रशासनिक अनुमति प्राप्त हो चुकी। 2.7 किमी सड़क के निर्माण से 800 के करीब आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। विधायक ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गत बर्ष ही इस सड़क को बजट में डाला गया था, इसके अतिरिक्त बलागाड़ पंचायत में ही 3 अन्य सड़कों को भी लोक निर्माण विभाग के बजट में डाला गया है व दस्तावेजी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। बेहलो गाँव से आगे बियों गाँव के लिए सड़क निर्मांण के लिए वर्तमान में वन अनापति प्राप्त की जा रही है। इसके साथ ही इसी सड़क से आगे गाती गाँव के लिए सड़क निर्माण के लिए युवा विधायक ने 5 लाख रूपए देने की घोषणा भी की व जल्द ही इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने का आश्वासन दिया। इस बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण कार्य से स्थानीय जनता मे काफी उत्साह है व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने इन निर्माण कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया है। इस दौरान जिला परिषद सदस्य मान सिंह, बलागाड़ पंचायत प्रधान चंद्रा देवी, प्रधान शिकारी घाट विजय ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
2021-12-01