लाहौल स्पीति जिला में बर्फबारी का दौर शुरू तापमान में गिरावट, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ निखिल कौशल केलांग। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू प्रशासन ने भी क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।

लाहौल स्पीति के डीसी नीरज कुमार और डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 6 दिसंबर तक बर्फबारी और बारिश होने की संभावनाएं जताई है लिहाजा इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि में ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर ना जाए ताकि वर्गवारी होने के कारण किसी तरह के नुकसान का सामना ना करना पड़े। बरहाल, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दारचा, बारालाचा दर्रा, जिंग जिंग बार, पटसेउ सहित रोहतांग दर्रा काजा मंडल के तमाम क्षेत्र में वह सवारी का दौर आरंभ हो गया है ऐसे में क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। उधर हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मोनपा ने बताया कि बर्फवारी को देखते हुए दारचा से आगे एचआरटीसी की बस सेवा बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि बाकी लाहौल घाटी में हालांकि अभी हालात सामान्य बने हुए हैं लेकिन घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर आरंभ हुआ है लेकिन बस सेवा घाटी के भीतरी भागों में अभी जारी है लेकिन जैसे-जैसे बर्फबारी का दौर आरंभ होगा वैसे वैसे सड़क की स्थिति को देखते हुए बस सेवा को रोक दिया जाएगा। जबकि कुल्लू जिला में लगातार दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं परंतु रोहतांग दर्रा और आसपास की पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *