सुरभि न्यूज़ बंजार। बंजार विधानसभा क्षेत्र की कलवारी पंचायत में चल्याली से नघार-रंबी सड़क का शिलान्यास विधायक सुरेन्द्र शौरी द्वारा किया गया व इस अवसर पर नघार गाँव में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमे नघार व रंबी गाँव के वाशिंदों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस बहुआयामी सड़क निर्माण से समूचे क्षेत्र में उत्साह व खुशी की लहर है। विधायक सुरेन्द्र शौरी की कार्यशैली से प्रभावित होकर व युवा विधायक द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों मे विश्वास जताते हुए, नघार गाँव के 8 परिवार इसी कार्यक्रम में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। जिनमें लोत राम ठाकुर पुत्र सेस राम, नरोतम सिंह, टेक सिंह पुत्र कूर्म दत्त, चांद किशोर पुत्र पुने राम, मोहन सिंह पुत्र कूर्म दत्त, टेक चंद पुत्र पुने राम, लुदर चंद पुत्र कूर्म दत्त, भेद सिंह पुत्र मीर सिंह व डूर सिंह पुत्र दिले राम जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। विधायक सुरेन्द्र शौरी ने फूल माला पहनाकर सभी का भाजपा परिवार में स्वागत किया व उचित मान सम्मान के लिए आश्वस्त किया। भाजपा में शामिल हुए ग्रामीणों ने कहा कि मात्र 4 माह में इस छोटे से कस्बे के लिए सड़क निर्माण कार्य को धरातल पर उतार कर विधायक सुरेन्द्र शौरी ने अकल्पनीय कार्य कर दिखाया है व लोकहित के लिए विधायक की तत्परता के गाँववासी मुरीद हो गए हैं। इस दौरान कार्यक्रम में बीडीसी उपाध्यक्ष डूर सिंह, जमद पंचायत प्रधान मनीष ठाकुर, प्रधान शिकारी घाट विजय ठाकुर, प्रधान चैहनी पूर्ण चंद, प्रधान कलवारी पंचायत प्रेमलता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्रवन शर्मा, शेर सिंह व जय सिंह, शक्ति केन्द्र अध्यक्ष तेज सिंह, बूथ अध्यक्ष इन्दर सिंह नेगी व बलबीर सिंह, कमलेश ठाकुर, चेतन प्रकाश, छविन्द्र ठाकुर, रंजीत सिंह, गुमत सिंह, डाबे राम इत्यादि प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2021-12-05