बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम का एलइडी वॉल द्वारा तीन स्थानों पर हुआ  प्रसारण

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ चंबा। बिलासपुर  के कोठीपुरा में  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी के शुभारंभ और  हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को कोविड टीकाकरण की दूसरी  डोज लगाकर  पूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया  की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की लाइव कवरेज को  एलईडी वॉल के माध्यम से ज़िला के तीन स्थानों  बचत भवन चंबा , पंचायत समिति सम्मेलन कक्ष भंजराडू और  सामुदायिक भवन बनीखेत  में प्रसारित किया गया । पंचायत समिति सम्मेलन कक्ष भंजराडू में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज मौजूद रहे । विधायक  जिया लाल  कपूर, पवन नैयर, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष  जय सिंह, उपायुक्त डीसी राणा, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार,नगर परिषद उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, एसडीम नवीन तंवर, सहित विभिन्न विभागों के  अधिकारी, आशा वर्कर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बचत भवन चंबा में   कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इसी तरह सामुदायिक भवन बनीखेत में  अध्यक्ष जिला कृषि उपज मंडी समिति  डी एस ठाकुर और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे । इसके अलावा जिला के विभिन्न अधिकारियों ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में कार्यक्रम को देखा । बिलासपुर के कोठीपुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  ज़िला चंबा से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता  रेखा कुमारी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पुरस्कार से  सम्मानित भी  किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *