सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर संतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी बजौरा-भुंतर व 33 केवी बजौरा-कुल्लू फीडर के अंतर्गत आने वाली एचटी विद्युत लाईन के रख-रखाव कार्य के चलते इसके तहत आने वाले क्षेत्र फॉरेस्ट कालोनी, सब्जी मंडी, औद्योगिक क्षेत्र शमशी, मोहल चौक, अंगोरा फार्म, भुंतर बाजार, सैनिक चौक, खोखन नाला, मेला ग्राउंड, ऐयरपोर्ट गेट, दियार, पीपलागे, बगीचा, जरड़, बरशौगी, त्रेहण, नरैश, प्रोहधार, लोअर हाट, शाढ़ाबाई, परगाणू, शाढ़ाबाई कालोनी, कलैहली, बंजर बगीचा, कहूधार व त्रेहण पारला, ऐयरपोर्ट भुंतर, हाथीथान, सिउंड, जलुग्रां, नरोगी, शाट, रत्तोचा, सैरीबेहड़, जमोट, तेगूबेहड़, ज्वाला कालोनी, गदौरी, अप्पर मोहल व आस-पास के क्षेत्रों में 12 दिसबर, 2021 (रविवार) को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।
2021-12-08