सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में आज विशेष प्रचार अभियान  के तहत विधानसभा क्षेत्र चंबा मेें ग्राम पंचायत जांघी व रजेरा, विधानसभा क्षेत्र चुराह मेें ग्राम पंचायत बैरागढ़ व सत्यास और विधानसभा क्षेत्र भटियात में ग्राम पंचायत बगढार में कार्यक्रम आयोजित हुए। विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा ,चंबा रंगदर्शन चंबा और आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से वर्तमान सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों के दौरान जन कल्याण के लिए आरंभ की गई ,नीतियों, कार्यक्रमों उपलब्धियां और विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई। इस दौरान कलाकारों ने स्थानीय युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों और नशे की लत से बचने के लिए भी प्रेरित किया । प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत जाँघी व रजेरा में सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कलाकार राजन अहीर व मोहम्मद खान द्वारा विकास की राह पर, शिखर की ओर हिमाचल,एकता हमारा धर्म है के माध्यम से लोगो को सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इसी दल के कलाकारों में मीना ठाकुर, पल्लवी ,भारती , सोनू व राजकुमार द्वारा विकास गंगा नामक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य क्षेत्र में हिम केयर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सहारा योजना, श्रमिकों के लिए बनाए जाने वाले श्रम कार्ड इत्यादि योजनाओं का बखूबी वर्णन किया । आयोजित कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत बगढार ब्यास देव, ग्राम पंचायत रजेरा केे उपप्रधान रविंदर , ग्राम पंचायत जांघी के वार्ड सदस्य मनीष कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत बैरागढ़ भिलखूू देेेवी, प्रधान ग्राम पंचायत सत्यास पवन कुमार मौजूद रहे। 9 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत ग्राम पंचायत लुड्डू व बाट, विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत ग्राम पंचायत बौंदेडी व मंगली जबकि विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ग्राम पंचायत बनीखेत में कार्यक्रम आयोजित होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *