साईवर अपराधों से बचाव के बारे मे किया जागरुक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू । गृह मंत्रालय भारत सरकार व गृह विभाग हि. प्र. सरकार के तत्वाधान चलाये जा रहे साईवर जागरुकता दिवस की कड़ी मे पुलिस अधीक्षक कुल्लू श्री गुरदेव शर्मा के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस कुल्लू की साईवर सैल की टीम ने नगर परिषद कुल्लू के अधीकारियो, पार्षद, अन्य कर्मचारियो, सदस्यों के साथ साईवर जागरुकता के संदर्भ मे वर्चुअल सैशन आयोजित करके साईवर अपराधों से बचाव के बारे मे जागरुक किया। इस जागरुकता शिविर को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य आम जनता तक संदेश पहुँचा कर आज के परिवेश मे हो रहे साईबर अपराधों से जागरुक करना है। इस अवसर पर साईबर सैल जिला पुलिस कुल्लू की टीम द्वारा सभी को आजकल के प्रचलित साईबर क्राईम के बारे में व इनसे वचाव के बारे में जानकारी दी गई। सभी सदस्यों को साईबर क्राईम के बारे में अन्य लोगों को जागरुक करने के बारे में भी बताया गया। आज के परिवेश में हर व्यक्ति इन्टरनेट का प्रयोग करता है व कहीं न कहीं जाने अनजाने में साईबर क्राईम का शिकार हो जाता है । गृह विभाग हि. प्र. सरकार दवारा साईबर जागरुकता शिविर आयोजित करने के निर्देश हि. प्र. के शिक्षा विभाग व अन्य विभागों को भी दिये गये है । पुलिस अधीक्षक महोदय कुल्लू ने ऐसी उम्मीद जाहिर की है कि शिक्षा विभाग भी अपने स्तर पर स्कूल व महाविधालयो मे इस तरह के जागरुकता शिविर आयोजित कर रहे होंगे जिससे युवा वर्गो को स्कूल व महाविधालयो स्तर पर साईवर अपराध से वचाव के बारे मे जागरुक किया जाये। साईवर के अपराधों से बचने का एकमात्र साधन जानकारी का होना है और किसी अनजान व्यकित के झांसे से अपने आप का बचाव करना है। किसी भी ऐसे झांसे मे आने से बचे जिसमे आप की आमदनी दोगुना करने का लालच दिया गया हो। अधिकतर केस मे जनता लालच मे आकर साईबर अपराधों का शिकार हो रही है। इसी सन्दर्भ मे कुछ महत्वपुर्ण बिन्दुओं के बारे में बतलाया जाकर जागरुक किया गया कि कभी भी किसी व्यक्ति के साथ अपना OTP सांझा न करें। अपनी फेसबुक प्रोफाईल strong password का प्रयोग करके समय समय पर बदलते रहै। प्रोफाईल गार्ड मे two way authentication का प्रयोग करें। सोशल मिडिया पलेटफार्म में अपनी निजी जानकारी व फोटो सांझा न करें। अपना ATM कार्ड का नम्बर व CVV,CVC कोड किसी के साथ शेयर न करें न ही किसी अन्य व्यक्ति के हाथो में अपना ATM कार्ड दें। विडियो क़ॉल के माध्यम से अश्लील विडियो का शिकार होने से बचें। अपने मोबाइल फोन में थर्ड पार्टी एपलीकेशन को डाइनलोड व इन्सटाल न करें। अनजान व्यकित का फ्रेंड रिकवस्ट स्वीकार न करें और न ही किसी अनजान का ई-मेल अटैचमैंट खोले। किसी भी अनजान व्यकित के कांटैन्ट को शेयर न करें। इस संदर्भ मे फेसबुक, ई मेल, फोन काँलज के माध्यम से होने बाले साईबर क्राईम व फायनासियल फ्रॉड के बारे में जागरुक किया गया। इस तरह के जागरुकता शिविर आईन्दा समय मे भी आयोजित किये जायेंगे ताकि आम जनता को साईवर अपराधो से बचाव के बारे मे जागरुक किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *