सुरभि न्यूज़ कुल्लू। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 दिसम्बर को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में वॉकेथोन एंड ईट राईट (तेज चाल तथा ईट राईट मेल)का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के पोषक तत्वों से भरपूर विशेष खाद्य उत्पादों के स्टाल स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के 10 स्टाल, कृषि, बागवानी, महिला एवं बाल विकास तथा अन्य विभागों के 5 स्टाल व 5 स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के पोषक तत्वों से भरपूर विशेष स्थानीय व्यंजनों के स्टाल स्थापित किए जाएंगे। इस सम्बंध में आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, आदेशक गृह रक्षा निश्चिंत नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुशील चंद्र शर्मा, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, एनजीओज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि इस मेले का प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव सहजल 22 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में शुभारंभ करेंगे जबकि इसी दिन सायं 4 बजे समापन समारोह के अवसर पर शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बातैकर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। ढालपुर मैदान से 7 किलोमीटर की पैदल तेज चाल का आयोजन किया जाएगा जिसमें हर आयु वर्ग के लोग भाग लेंग। इसे स्वास्थ्य मंत्री प्रातः 9 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।यह पैदल तेज चाल कुल 7 किलोमीटर की होगी जो ऐतिहासिक ढालपुर मैदान से शुरू होगी और रामशिला, गैबन पुल तथा गैबन पुल से लैफट बैंक होते हुए भूतनाथ पुल से होते हुए ढालपुर मैदान में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि मेले को आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को विभिन्न पोषक तत्वों की महता व जानकारी प्रदान करना है ताकि लोग अपने खाने में पर्याप्त पोषक तत्वों को शामिल कर स्वस्थ व नीरोग रह सकें। स्वस्थ बच्चों के स्वास्थ्य स्तर को मूल्यांकन करने को लेकर मस्कुलर मशीन भी ढालपुर मैदान में स्थापित की जाएगी।इससे बच्चों में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस दौरान स्थानीय मन्नत कला मंच के कलाकारों द्वारा भी खाद्य सुरक्षा पर आधारित स्किट भी प्रस्तुत किया जाएगा। आंगनवाडी तथा आशा कार्यकर्ताओं की रस्साकशी प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। ढालपुर मैदान में समारोह के दिन बिजली तथा पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर विद्युत तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
2021-12-10