करियां ,सरोल,गुलेई ,खुशनगरी ,मेल व जिंयुता में लोगों को बताई जन कल्याणकारी योजनाएं

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में आज विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत करियां व सरोल ,विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत गुलेई व खुशनगरी जबकि विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत मेल व जिंयुता में कार्यक्रम आयोजित हुए। विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा ,चंबा रंगदर्शन चंबा और आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं की जानकारी से लोगों को अवगत कराया। कलाकारों ने समूह गान ‘विकास की राह पर क्षितिज की ओर चल रहा हिमाचल बढ़ रहा हिमाचल’ के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने बताया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबह 7 बजे से रात 10बजे तक कार्य कर रही है। लोग इस हेल्पलाइन पर अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को दर्ज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया । इन कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत करियां दीपक कुमार, गुलेई पंचायत प्रधान धर्म सिंह राणा ,प्रधान खुशनगरी ओम चंद,  उप प्रधान जावेद खान , उप प्रधान पंचायत जिंयुता मोहनलाल मौजूद रहे।

11 दिसंबर (शनिवार) को आयोजित होंगे कार्यक्रम

11 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट व जडेरा ,विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत ग्राम पंचायत भंजराड़ू व तीसा जबकि विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ग्राम पंचायत नैनीखड़ व ककीरा में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *