मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को सोलर फेंसिंग से फसलों को बचाने में मिल रही मदद

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू।हि0प्र0 सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं व नशा मुक्त हिमाचल के संदेश को जनता तक पहुंचाने के प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान के के तहत आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के मंडलगढ़ पंचायत के गांव शिम व दुआड़ा पंचायत के डोभी में कार्यक्रम किए गए।
विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज मानचंद, ख़ूबराम, संजय, आशा, सुनीता, गोपाल, बलबीर, हीरा ने समूह गीत, विकास की राह पर, क्षितिज की ओर हिमाचल और कुल्लवी नाटी चार साला न प्रगति हुई अपार’ के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा नाटक विकास गंगा के माध्यम से जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मंडलगढ़ पंचायत की वार्ड पंच आशा देवी, सीता देवी, रानी देवी, सदस्य महिला मंडल व दुआड़ा पंचायत के वार्ड पंच सुरेश ठाकुर महिला मंडल व युवक मण्डल सदस्यों ने भाग लिया। मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को सोलर फेसिंग पर 80 प्रतिशत व कंटीली तार की बाड़बंदी करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। कई किसान जंगली जानवरों, लावारिस पशुओं व बंदरों की समस्या झेल रहे थे। उन्होंने अपने खेतों में उगाई फसल को बचाने के लिए इस योजना का लाभ उठाना शुरू कर दिया है और कई किसानों ने अपने खेत में इस योजना के तहत सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है। सोलर फैसिंग में खेत की चारों ओर से बाड़बंदी की जाती है। इस बाड़बंदी को सोलर पैनल से चलने वाली बैटरी से जोड़ दिया जाता है। तारों को टच करने पर बंदरों व लावारिस पशुओं को 12 वोल्टेज का करंट लगता है। बहुत सारे किसान इस योजना से फायदा उठा रहे हैं। किसानों ने अपने खेतों में सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है। इससे किसानों को जंगली जानवरों, बंदरों व लावारिस पशुओं की समस्या से छुटकारा मिला है। इस योजना के तहत गत दो वर्षों में 1815 किसानों को लाया गया जिसपर 50.83 करोड़ रुपये खर्च किए गए। कलाकारों ने सौर सिंचाई योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना और जल से कृषि को बल योजना आदि के बारे भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *