सुरभि न्यूज़ चंबा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा, चंबा रंगदर्शन चंबा, आर्यन कला मंच उदयपुर और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने आज गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया। विशेष प्रचार अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत प्रोथा व कुरेणा, विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत सनवाल व देहग्रां, विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत कुड्डी व होबार और विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत सनुह व भांदल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलाकरों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने समाज के कमजोर व पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। जिसके चलते राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के हित में अनेक कदम उठाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है। कलाकारों ने समूह गान ‘विकास की राह पर चलता क्षितिज की ओर हिमाचल’ के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाई। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त कलाकारों ने समूह गान ‘करना न नशा कोई ये बात बता देना’ के द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इन कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत होबार वीना देवी, प्रधान ग्राम पंचायत कुरेणा दर्शना देवी, प्रधान ग्राम पंचायत सनवाल पूजा देवी, प्रधान ग्राम पंचायत देहग्रां हिम्मी, उप प्रधान देसराज, वार्ड सदस्य पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 13 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत ग्राम पंचायत पल्यूर व साहो, विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत ग्राम पंचायत थनेईकोठी व सेईकोठी, विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ग्राम पंचायत चुवाड़ी व रायपुर और विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत किहार और डांड में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
2021-12-12