बाम तट क्षेत्र में डोर-टू -डोर कूड़ा-कचरा उठाने को लेकर मोहरबंद निविदाएं आमन्त्रित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष पर्यटन विकास परिषद मनाली द्वारा सफाई कार्य के लिए दैनिक आधार पर घर-घर से कुड़ा-कचरा उठाने तथा उस ले जाने की व्यवस्था (ट्रांसपोर्टेशन) को लेकर निर्धारित प्रपत्र पर मोहरबंद निविदाएं आमन्त्रित की हैं। इस सम्बंध में जारी किए गए नोटिस के अनुसार उक्त कूड़ा-कचरे को बाम तट क्षेत्र के सड़क किनारे घर-घर से, बाहंग से लेकर प्रीणी तक नालियों से ( ग्रीन टैक्स बैरियर), हामटा सड़क में हामटा पास तक तथा रांगड़ी (होटल मुकेश)  से ग्रीन टैक्स बैरियर, आलू ग्राउंड, ग्राम पंचायत पलचान, बुरूआ, शांग, नसोगी, प्रीणी, शलींण,  वशिष्ठ, चचोगा तथा ओल्ड मनाली क्षेत्रों से एकत्रित किया जाएगा । इस कार्य में गांव प्रीणी, वशिष्ठ तथा पुरानी मनाली के क्षेत्र में नालियां तथा फुटपाथों की साफ-सफाई भी शामिल होगी। इन क्षेत्रों से कूडे-कचरे को उठाने के साथ-साथ उसे लेे जाने की व्यवस्था भी करनी होगी। एकत्रित किए गए कुड़े-कचरे को निविदा डॉक्यूमैंटं में दी गई शर्तों के अनुसार अलग-अलग तरीके यानी सूखा (नॉन बायोडिग्रेडेबल) तथा गीला कचरा ( बायोडिग्रेडेबल) को अलग करना होगा तथा इसे ले जाने यानी टांसपोर्टशन के लिए वाहन के दो कंपार्टमैंट में अलग-अलग डालना होगा। टैंडर डाक्यूमैंट वेबसाइट पर उपलब्ध होगा तथा इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।  उपायुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष पर्यटन विकास परिषद मनाली के पास  इस प्रकार के सभी टैंडर या प्रार्थना पत्र को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार सुरक्षित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *