सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसायटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने ने बताया कि 11 दिसम्बर, 2021 को बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उप तहसील सैंज की ग्राम पंचायत गाड़ापारली के मझाण गांव में हुए भीषण अग्निकांड में 30 मकान जलकर नष्ट हो गए हैं तथा 30 परिवार बेघर हो चुके हैं। गांव मझाण ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क की ईको जोन में स्थित है तथा सड़क सुविधा से भी वंचित है। उन्होंने सभी दानी सज्जनों से अपील की है कि वह दुख की इस स्थिति में अग्नि पीड़ित परिवारों को वित्तीय सहायता के रूप में अपना योगदान देकर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं। दानी सज्जन अपना योगदान जिला रैडक्रॉस सोसायटी कुल्लू के बैंक खाता संख्या 3378000105070631 , आईएफसी कोड 0337800 पंजाब नेशनल बैंक ढालपुर कुल्लू में जमा कर सकते हैं। राशि एकत्रित होने पर पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन के माध्यम से वितरित की जाएगी।
2021-12-13