सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। आनी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मंगलवार को साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार न्यायाधीश उप न्यायालय आनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि डीएसपी आनी रविंद्र नेगी तथा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बिपाशा भाटिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी। इस मौके पर प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने मंच संचालन करते हुए आजादी का अमृत उत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों के विचार लिए।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश अशोक कुमार ने विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष रूप से संवाद किया तथा जीवन को लक्ष्य केंद्रित करने और संविधान का सम्मान करने के प्रति प्रेरित किया। वहीं डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने साइबर जागरूकता के अंतर्गत विशेष रुप से सोशल मीडिया, इंटरनेट, साइबर फ्रॉड व आपातकालीन नंबर आदि पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए जीवन में आत्मानुशासन स्थापित करने की अपील की जबकि महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बिपाशा भाटिया ने कैरियर गाइडेंस तथा काउंसलिंग विषय पर छात्राओं से संवाद किया। व्यक्तिगत स्वच्छता के अंतर्गत विशेष तौर पर छात्राओं की किशोरावस्था समस्याओं पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने समस्त मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि गण का धन्यवाद किया तथा छात्राओं से बताई गई बातों पर अमल करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर पुलिस विभाग से अजय शर्मा पाठशाला के प्रवक्ता मनमोहन शर्मा, वेद प्रिया, कुंदन शर्मा, युग दत्त शर्मा, ऋषि पाल, देवी सिंह, बबीता ठाकुर, सूबाराम, बनती कौंडल, वेद प्रकाश, मीना ठाकुर, रोशन लाल, विद्या कश्य व गुड्डू राम उपस्थित रहे।