सुरभि न्यूज़ कुल्लू। परियोजना निदेशक कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) कुल्लू विजय लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसम्बर, 2021 को गुजरात मे आयोजित किए जा रहे ‘‘प्राकृतिक खेती’’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के किसानों से इंटरनेट/दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम 16 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे से सायं 2 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश से भी किसान लोग इंटरनेट/ दूरदर्शन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी से जुड़ेंगे। इसके लिए जिला कुल्लू में परियोजना निदेशक (आतमा) कुल्लू द्वारा जिला की प्रत्येक पंचायत में 20 किसानों को इंटरनेट द्वारा जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिला कुल्लू में सभी पंचायतों के प्रतिनिधि प्रधान, उप-प्रधान व पंचायत चायत समिति सदस्य भी इस आयोजन में जुड़ें। लोग इस कार्यक्रम को यू टयूब/ दूरदर्शन के माध्यम से भी देख सकते हैं।
2021-12-14