सुरभि न्यूज़ चंबा। राष्ट्रीय पेंशन दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक अश्विनी कुमार भारद्वाज,श्री चंद नैयर,जानकी दुलारी,शलिग्राम भारद्वाज,कमल नारायण चौणा और देवी प्रसाद उपाध्याय को उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने शाॅल व टोपी पहना कर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय पेंशन दिवस के अवसर पर उपायुक्त चंबा ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को बधाई दी और कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न मांगों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान उपायुक्त ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से यह आग्रह भी किया कि नमामि गंगे के तर्ज पर आगामी 22 और 23 दिसंबर को रावी नदी महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें रावी नदी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए वरिष्ठ नागरिक अपना सहयोग व बहुमूल्य परामर्श दें जो हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत साबित होगा।