Listen to this article
सुरभि न्यूज़ बिलासपुर । आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं स्वर्णिम हिमाचल के उपलक्ष्य पर प्रतिभा खोज एवं कला साहित्य संगोष्ठी कार्यक्रम दिनांक 19 दिसम्बर , 2021 समय 11:00 बजे ग्राम पंचायत कन्दरौर के सभागार में आयोजित होगा। सुरेन्द्र सिंह मिन्हास प्रधान हिम कल्याण लोक कला मंच बिलासपुर हि.प्र.। हिम कल्याण लोक कला मंच बिलासपुर हि.प्र.द्वारा ग्राम पंचायत कन्दरौर के सभागार में कल दिनांक 19 दिसम्बर , 2021 समय 11:00 बजे आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं स्वर्णिम हिमाचल के उपलक्ष्य पर प्रतिभा खोज एवं कला साहित्य संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस खुले कार्यक्रम में क्षेत्र के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मिन्हास के अनुसार दुर्लभ कला प्रदर्शनी , कला साहित्य संगोष्ठी व प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम के आकर्षण रहेंगे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कन्दरौर की प्रधान सोमा देवी व ग्राम पंचायत बेनला ब्राह्मणा की प्रधान कमला देवी उपस्थित रहेंगी तथा सेवानिवृत्त शिक्षाविद् भाग सिंह ठाकुर को काले बाबा श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान् 2021 प्रदान किया जाएगा।सभी साहित्य कला प्रेमियों से आग्रह हैं कि वे इस कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सुशोभित करें ।