हिम कल्याण लोक कला मंच द्वारा पत्रवाचन विचार गोष्ठी व काले बाबा श्रेष्ठ सम्मान् समारोह का किया आयोजन 

Listen to this article

­­सुरभी न्यूज़ बिलासपुर। हिम कल्याण लोक कला मंच बिलासपुर द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव व स्वर्णिम हिमाचल के उपलक्ष्य पर प्रतिभा खोज एवं कला साहित्य विचार गोष्ठी काले बाबा श्रेष्ठ सम्मान् समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । उपस्थित सभी महानुभावों द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई । इसके उपरांत गत दिनों देश के  सी. डी. एस. विपिन रावत व उनके साथ शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व शोक प्रकट कर दो मिनट का मौन रखा गया। मंच संचालक ठाकुर देवेन्द्र राजपूत ने मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मिन्हास को सम्बोधन के लिए आमंत्रित किया। सर्वप्रथम अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों , सम्मानित साहित्यकारों व उपस्थित सभी स्थानीय लोगों का स्वागत किया गया उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे मंच का मुख्य उद्देश्य ज़िला व प्रदेश की विलुप्त होती हुई पुुुरातन संस्कृति का संरक्षण करके ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को खोज कर उन्हें मंच प्रदान करना रहेंगा। जानकारी के मुताबिक लगभग 25 -30 वर्षों से वे और उनके साथी इस समाज सेवा को निरंतर जारी रखें हुए हैं । काले बाबा श्रेष्ठ  सम्मान् समारोह में  कार्यक्रम के अतिथियों में  सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक व शिक्षाविद् भाग सिंह ठाकुर को काले बाबा श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान् 2021 दिया गया जबकि श्रेष्ठ, समाज सेवा के क्षेत्र में कमला देवी प्रधान ग्राम पंचायत बेनला, सोमा देवी प्रधान ग्राम पंचायत कन्दरौर, सिंह उप प्रधान बेनला व मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मिन्हास को सम्मानित किया गया। सम्मानित साहित्यकारों में चन्द्रशेखर पंत, अमरनाथ धीमान, रविन्द्र चन्देल कमल, रविन्द्र कुमार शर्मा, कर्ण चन्देल, ठाकुर देवेन्द्र राजपूत, शीला सिंह, पूनम शर्मा, वीना वर्धन, हेमराज शर्मा, विपिन चंदेल तथा बी. डी. लखनपाल इन सबको हिम कल्याण लोक कला मंच के द्वारा पुस्तकें, प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्रों से सुसज्जित किया गया ।

 

तदोपरांत  देश के सी. डी. एस. बिपिन रावत के जीवन पर आधारित एक पत्रवाचन  प्रस्तुत किया गया जिसको शीला सिंह ने लिखा तथा ठाकुर देवेन्द्र राजपूत ने पढ़ा। चन्द्रशेखर पंत द्वारा भी स्वलिखित एक पत्रवाचन पढ़़ा ‌गया। सभी साहित्यकारों द्वारा इन पढ़ें गए पत्रों पर विचार रखें गए। मंच संचालक द्वारा अतिथियों को सम्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम प्रधान ग्राम पंचायत बेनला ब्राह्मणा ने अपने सम्बोधन में मंच के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी व अपनी निजी निधि से नक़द रू.500/ प्रोत्साहन राशि दी गई। इसके उपरांत अंत में  भाग सिंह ठाकुर शिक्षाविद् ने अपने सम्बोधन में मंच के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि साहित्य कला के क्षेत्र में ऐसे आयोजन होने जरूरी है जिससे आने वाली भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी मूल जड़ें हैं इनका संरक्षण व संवर्धन करना हम सभी का दायित्व है इसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने मंच को अपनी निजी निधि से नक़द रू. 5000/  प्रोत्साहन राशि दी गई। इस कार्यक्रम में मंच के सम्मानित साहित्यकार सदस्यों में सरस्वती, कुमारी विजय सहगल, तृप्ता वर्धन, रविन्द्र , विपाशा ठाकुर व स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंच के संयोजक अमरनाथ धीमान द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों , सम्मानित साहित्यकारों व सभी स्थानीय लोगों का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *