सुरभि न्यूज़ चंबा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज ( सोमवार) को विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत पुखरी व कियाणी , विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत हटली व ढुलारा ,विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत लिग्गा व सीमनी में कार्यक्रम आयोजित हुए। विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दल चंबा रंग दर्शन चंबा, आर्यन कला मंच उदयपुर और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक आयोजित कर जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी को लोगों तक पहुंचाया। कलाकारों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना-2019 में संशोधन कर इसमें 18 नई गतिविधियां शामिल की गई है।
योजना के तहत गतिविधियों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है। योजना के तहत लघु सेवा व व्यवसायिक उद्यमों की सूची में परिरक्षित चारा (साइलेज) इकाइयों की स्थापना, उन्नत डेयरी विकास परियोजना (10 गाय या भैंसों की एक इकाई), दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं की स्थापना, फार्म स्टे तथा एग्रो पर्यटन व फार्म पर्यटन, कृषि के लिए खुदरा दुकानों का निर्माण, कृषि उपकरणों व औजारों का निर्माण, सब्जी नर्सरी तैयार करना, ऊत्तक संवर्द्धन प्रयोगशाला, कृषि उत्पादों का भण्डारण और परिवहन, इन्टरनेट आॅफ थिंग्ज आधारित वर्टिकल फार्मिंग, पेट्रोल पम्प, ईवी चार्जिंग स्टेशन, एम्बुलेंस, रेशम प्रसंस्करण इकाई, रेशम रीलिंग इकाइयां, आक्सीजन क्रायोजेनिक टेंकर सेवाएं, सर्वेयर यूनिट और ड्रिलिंग यूनिट शामिल की गई हैं।
कलाकारों ने समूह गान ‘विकास की राह पर क्षितिज की ओर चल रहा हिमाचल बढ़ रहा हिमाचल’ के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की जानकारी प्रदान की। इन कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत कियाणी सरिता कोपरा, प्रधान ग्राम पंचायत पुखरी चंद्रकला वार्ड सदस्य सोभीया राम, वीना कुमारी, रंजना कुमारी अनिता कुमारी, सलाई अध्यापिका बबली कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।