सुरभि न्यूज़ चंबा उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि रावी नदी उत्सव के तहत भरमौर व होली और ज़िला मुख्यालय के साथ लगते क्षेत्र करियां, शीतला पुल से लेकर मंगला, सरोल, परेल इत्यादि क्षेत्रों में 23 दिसंबर (वीरवार ) को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त आज आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित किए जा रहे रावी नदी उत्सव के तहत की जाने वाली महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि उत्सव में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सदर विधायक पवन नैयर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि रावी नदी के संरक्षण व स्वच्छता के लिए के सभी विभाग, नगर परिषद, चंबा शहर के साथ लगती पंचायतें, शैक्षणिक संस्थान, गैर सरकारी संगठन, व्यापार मंडल की रावी नदी उत्सव में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गई है। डीसी राणा ने कहा कि चूंकि पौराणिक रावी नदी जीवनदायिनी और चंबा की पहचान है। ऐसे में नदी के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर युवा पीढ़ी में प्रभावी संदेश भी जाना चाहिए। डीसी राणा ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे 23 दिसंबर (वीरवार ) को शाम 6 बजे एक दीपक रावी नदी के नाम से अपने घरों और पूजा स्थलों में अवश्य जलाएं।उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा इसके अंतर्गत प्लास्टिक व ठोस कूड़ा-कचरा एकत्रित किया जाएगा।
इसके अलावा सात हॉटस्पॉट स्थल भी चिन्हित किए गए हैं। विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि उत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, संगठनों ,विभागों और शिक्षण संस्थानों को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चंबा के ऐतिहासिक चौगान में दोपहर को स्वच्छता शपथ और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा । इसी तरह शाम 5.30 बजे परिधि गृह से रावी नदी तट तक नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर द्वारा स्वच्छता मशाल यात्रा निकली जायेगी। शाम को शीतला माता मंदिर के समीप और परेल में नदी तट पर आरती का आयोजन भी किया जाएगा । इस दौरान वन विभाग द्वारा चिनार के पौधे भी रोपित किए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राजेंद्र सिंह, सहायक अभियंता जितेंद्र शर्मा, सहायक अभियंता नगर परिषद राजेश चौधरी, अनिल गौतम, जिला भाषा अधिकारी तूकेश शर्मा, सहायक वन अरण्यपाल रजनीश महाजन, जिला पंचायत अधिकारी महेश ठाकुर, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विपिन शर्मा उपस्थित रहे।