सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के हाल में प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 2 सौ अविभावकों ने भाग लिया तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विनोद विष्ट, कार्यकारिणी के सदस्य, भूतपूर्व छात्र संघ तथा ध्यापकों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ने बताया कि पाठशाला का शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए अविभावकों के साथ वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर भी विचार किया गया और अविभावकों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। इसी के साथ पाठशाला के विकास के लिए कई योजनाएं भी बनाई गई। बी आर सी भीम सिंह व स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विनोद विष्ट ने भी शिक्षा व्यवस्था पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि अविभावकों का बच्चों के सिखने के स्तर में सुधार किस तरह लाया जा सकता है और अविभावकों का बच्चों के साथ सम्बन्ध ऐसा होना चाहिए कि बच्चे खुद व खुद अपने विचार अपने अविभावाके के साथ निडरता से सांझा कर सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पाठशाला की एनएसएस इकाई ने भरपूर सहयोग दिया