सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्टूखोड़ ककी स्कूल प्रबंधन कमेटी एक बैठक कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नोवीं से जम दो तक के कक्षाओं के बच्चों से ली जा रही कंप्यूटर कड़ा विरोध किया गया है। कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि आज के इस कम्प्यूटर युग में बच्चों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी है मगर उसके बावजूद सरकारी पाठशालाओं में सरकारी अध्यापक छात्रों को तो कंप्यूटर की शिक्षा पढ़ाते हैं मगर छात्रों से माह का 110 रूपए के हिसाब से कम्प्यूटर फीस ली जा रही है जो कि सरासर अन्याय है। ओम प्रकाश ने बताया कि इस अन्याय से निजात दिलाने के लिए कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री से जोरदार मांग की गई है। इसके साथ यह भी मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि छात्रों से ली जा रही कम्प्यूटर फीस को माफ किया जाए।
2021-12-29