गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माधयम से दी लोगों को योजनाओं की दी महत्वपूर्ण जानकारियां

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की विगत चार वर्ष की विकासात्मक उपलब्धियों को लेकर चलाए जा रहे विशेष जन जागरूकता प्रचार अभियान के अंतर्गत आज कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेऊली तथा घ्रांण में अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने जहां नुक्कड़ नाटकों तथा गीतों के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं उन्हें प्रदेश सरकार की विगत चार वर्षों में अर्जित की गई विकासात्मक उपलब्धियों की भी जानकारी प्रदान की।

इस दौरान कला मंच के प्रधान सुनील शर्मा तथा साथी कलाकारों ने लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। उन्होंने लोगों को वृृद्धावस्था पैंशन योजना, दिव्यांग पैंशन योजना, कौशल विकास भत्ता, जल जीवन मिशन, अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती, अटल पैशन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्राकृृतिक खेती खुशहाल किसान सहित अन्य  योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया।कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने व कोराना संक्रमण से बचाव को लेकर भी बहुमूल्य जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नेऊली के प्रधान ओम प्रकाश ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से पात्र लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। सरकार द्वारा लोगों के घर-द्वार पर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से लोगों का गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भरपूर मनोरंजन भी हो रहा है और जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित पात्र लोग सरकार की जन कल्याणकाकरी योजनाओं से लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत घ्रांण के वार्ड सदस्य सुनीता, गिरधारी लाल  के अतिरिक्त  काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरूष तथा बच्चे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *