उत्कृष्ट विद्यालय दलाश की अलिशा और आदर्श विद्यालय आनी से तमन्ना का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी।  प्रदेश के ऊना में संपन्न एनएसएस राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रशिक्षण में राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय दलाश की वॉलिंटियर अलिशा और राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की वॉलिंटियर तमन्ना का शिमला रिज पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए चयन हुआ है। 22 दिसंबर को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में आयोजित खंड स्तरीय प्री कैंप चयन प्रतियोगिता में दलाश से पंकज और तमन्ना आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी से अशोक कुमार और तमन्ना का चयन जिला कुल्लू के 22 प्रतिभागियों सहित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप के लिए हुआ था। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विपना ठाकुर के नेतृत्व में इन वॉलिंटियर्स ने 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर बनेड़ा जिला उना में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इनमें से दो वॉलिंटियर्स दलाश की अलीशा और आनी की तमन्ना का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए हुआ है। वॉलिंटियर्स की इस शानदार उपलब्धि के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के प्रधानाचार्य एवं खंड परियोजना अधिकारी अमर चौहान, उत्कृष्ट विद्यालय दलाश के प्रधानाचार्य डॉ विपिन लाल कश्यप, एनएसएस जिला संयोजक नीलम वर्मा, एसएमसी दलाश के अध्यक्ष संजीत ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी श्यामानंद, धर्म सिंह वर्मा, आचार्य विनोद, जितेंद्र शर्मा, हुकम चंद शर्मा, सतीश परमार, मनमोहन शर्मा, लीला देवी, रविंद्र कुमार, राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला  दलाश के संरक्षक सुजीत चौहान, ग्राम पंचायत दलाश के प्रधान सत्येंद्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता देवराज चौहान सहित समस्त शिक्षक समुदाय और जनप्रतिनिधियों ने ने इन छात्राओं को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *