मंगलवार को चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में पड़ रही ताज़ा बर्फ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में सोमवार दिनभर मौसम खराब रहने के चलते दोनों घाटियों की ऊंची–ऊंची पर्वतमालाओं थमसर जोत, जालसू जोत, पनिहारटू, जुआरडू, पनिहारटू, पलाचक, करडा गहर, भरगू, फुतकीगढ़, टिकागढ़, देवीदड़, द डेहनसर व लोलर आदि स्थानों में सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार दिनभर बर्फवारी का सिलसिला ज़ारी चला हुआ है। वहीँ घाटियों के राजगुन्धा, कुक्कड़ गुंधा, बड़ा ग्रां, नलहौता, कोली रूलिंग, कोठी कोहड़, धरमाण, सरमाण, नेर, उहलधार, जुधार, भुजलिंग, पोलिंग, खड़ी मलाह, अन्दरली मलाह, रोपडू, मियोट, खलैहल, मंडी रूलिंग, लच्छयांण व मढ़ आदि दूरवर्ती गाँवों में मंगलवार को सुबह से ही बर्फवारी का सिलसिला ज़ारी रहने से एक से पांच इंच तक ताज़ा बर्फ जम गई है। वहीँ घाटियों के नीचले भाग में मंगलवार को दिनभर लगातार हो रही हल्की–हल्की वारिश के साथ बर्फवारी का क्रम ज़ारी रहा है। जिस कारण दोनों घाटियों में प्रचंड ठण्ड का प्रकोप ज़ारी रहने से दूरवर्ती गाँवों के लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मज़बूर हो गए है। इसके साथ–साथ बरोट, मुल्थान, लम्बाडग, लोहारडी, वोचिंग, टिक्कन, थल्टूखोड़ व दयोट आदि बाजारों में बर्फवारी के कारण खरीदारों की आवाजाही भी कम रही। इन बाजारों के दुकानदार मंगलवार को दिनभर अपनी–अपनी दुकानों में कोयले की अंगीठी तथा बिजली के उपकरण जलाकर प्रचंड ठण्ड से निजात पाते दिखाई दिए। घाटियों में हो रही बर्फवारी से डर के मारे मुल्थान–बड़ा ग्रां तथा मुल्थान–लोहाडी सड़क मार्ग से नीचे से आने वाली सभी बसें मंगलवार को दिनभर बड़ा ग्रां तथा लोहारडी बस ठहराव तक जाने वाली सभी बसें मुल्थान तथा लम्बाडग बस ठहराव तक ही आवाजाही करती रही जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।  नोट- का फोटो भी भेज दिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *