सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू शिव राम राही ने सूचित किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिला कुल्लू के विकास खंड कुल्लू के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैंग के चैंग में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान आवंटित की जानी है जिसके लिए निर्धारित प्रपत्र पर 31 जनवरी, 2022 तक आवेदन आमन्त्रित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रथम प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थाओं या सार्वजनिक निकायों जैसे ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभा व महिलाओं के समूह की दी जाएगी। इसी प्रकार दूसरी प्राथमिकता एकल नारी ( जैसे कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित किया गया हो) विधवा जो अपने बच्चों का स्वयं पालन-पोषण कर रही हो, शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति जो कि उचित मूल्य की दुकान का कार्य ठीक प्रकार से करने में सक्षम हो, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार से कोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो को प्रदान की जाएगी जबकि तीसरी प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमेटिड को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक संस्था/ व्यक्ति अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर 31 जनवरी, 2022 तक जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता माामले कुल्लू के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद भेजे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।आवेदन पत्र विभागीय वैबसाईट https:fèèood.hp.nic.inèhome.html से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
2022-01-04