फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा ईट राइट मेला … उपायुक्त

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। उपायुक्त  डीसी राणा ने बताया कि आजादी के  अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ज़िला मुख्यालय के समीप चौगान नंबर 2 और 3 में  ईट राइट मेले का आयोजन 3 फरवरी को  किया जाएगा । वे आज मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के  सभागार कक्ष में   आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । डीसी राणा ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण और आयुक्त हिमाचल प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार ईट राइट मेले का आयोजन किया जा रहा है । मेले के  आयोजन का उद्देश्य  लोगों को सुरक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ वर्धक पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक करना है । ताकि लोग घर का अच्छा खाना खाकर स्वस्थ रहें । इसी को ध्यान में रखते हुए ईट राइट मेले का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्य रूप से  जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूह, स्थानीय महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जिला व्यापार मंडल, होटल व्यवसायी , फूड स्टॉल के माध्यम से चंबा के स्वास्थ्य वर्धक स्थानीय व्यंजन, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। जिसमें  स्वास्थ्यवर्धक मल्टीग्रेन आटा ,लाल चावल ,सियूल ,मक्की ,कोदरा इत्यादि स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। और लोग इन उत्पादों को खरीद भी सकेंगे ।  मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्थानीय संस्कृति को दर्शाया जाएगा।उन्होंने शिक्षा विभाग को  बच्चों द्वारा भाषण , चित्रकला और नारा लेखन  प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी निर्देशित किया ।  मेले के दौरान स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसमें विजेता शिशुओं और उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा। डीसी राणा ने बताया कि मेले के दौरान खेल प्रतियोगिता शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व साइकिल रेस करवाई जाएंगी ।उन्होंने यह भी बताया कि फूड स्टॉल में शैफ कंपटीशन भी करवाया जाएगा और विजेता शैफ को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कपिल शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरेश कुमार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बालकृष्ण शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग चंद्र भूषण, जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान , कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अक्षत गुप्ता, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा नीना सहगल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन खजियार देसराज, अध्यक्ष प्रेरणा दी इंस्पिरेशन संस्था चंबा दीपक भाटिया, सहित व्यापार मंडल के सदस्य व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *