सुरभि न्यूज़ कुल्लू। लोगों में कोरोना संक्रमण की एहतियातन जानकारी और जागरूकता के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में आज मनाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनोगी व नलहाच में कार्यक्रम आयोजित किये गए। विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों ने लोगों को नुक्कड़ नाटक ‘गो कोरोना गो’ व लोकगीत के माध्यम से करोना संक्रमण और इसके बदले स्वरूप ओमीक्रोन के बारे विस्तृत जानकारी दी। कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमण के एहतियातन जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी और नियमों के अनुपालन करने के लिए भी प्रेरित किया। कलाकारों ने स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानी के बारे लोगों को जागरूक किया उन्होंने कहा कि सर्दी जुकाम,खांसी, जुखाम, गले में खराश दर्द,सांस लेने में कठिनाई, बुखार का बार बार आना आदि लक्षण दिखने पर लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से अपना चेकअप करवा डॉक्टरी परामर्श पर कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं।
हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने,उचित दूरी बनाए रखें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। इस दौरान कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से गम्भीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को राहत सहायता प्रदान की जा रही है ताकि उन्हें समय पर सही उपचार प्राप्त हो सके। इस दिशा में गम्भीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना कारगर सिद्ध हो रही हैं।मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति पार्किन्सन, अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्राॅफी, हैमोफिलिया, थेलेसेमिया सहित किडनी की गंभीर बीमारी एवं शरीर को स्थायी रूप से अक्षम बनाने वाली बीमारी से पीड़ित है तो उन्हें मुख्यमंत्री सहारा योजना के अंतर्गत 3000 रुपए प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जा रही है साथ ही हिम केयर योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी परिवार को प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत सरकारी व सरकार द्वारा अनुबंधित निज़ी स्वास्थ्य केंद्रों में पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज़ की सुविधा दी जा रही है । कोरोना वैक्सीन संभावित प्राणघातक जटिलताओं को कम करने में सहायक और अहम है। उन्होंने 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों से आह्वान किया कि वे कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं । इस दौरान ग्राम पंचायत बनोगी के उपप्रधान व कश्यप नारायण युवक मण्डल के सचिव सुंदर सिंह, वार्ड पंच सीता देवी, सुभद्रा कुमारी, महिला मण्डल बनोगी, व नलहाच पंचायत उपप्रधान चमन लाल,वार्ड सदस्य सुरेश पाल,मोहर सिंह, महिला मंडल नलहाच प्रधान रितु देवी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।