सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में हुई भारी बर्फवारी के कारण बरोट–मियोट लगभग नौ किलोमीटर, मुल्थान–लोहारडी 6 किलोमीटर तथा मुल्थान–बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग यातायात के लिए अबरूद्ध हो गए जिस कारण सभी बसें मुल्थान बस ठहराव में ही रुक रही है। वहीँ बर्फवारी के कारण चरमराई विद्युत व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था भी बाधित हुई है जिस कारण सथानीय लोगों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने लोकनिर्माण विभाग से माँग की है कि इन सड़क मार्गो को तुरंत बहाल किया जाए। इस बारे में लोकनिर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के कनिष्ठ अभियन्ता भगत राम का कहना है कि बरोट-मियोट सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन को लगा दिया गया है तथा इस सड़क मार्ग को तुरंत बहाल कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बर्फवारी के कारण चरमराई विद्युत व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था को भी सम्बन्धित विभाग ने पूरी तरह सुचारू कर दिया है। छोटाभंगाल में मुल्थान–लोहारडी 6 किलोमीटर तथा मुल्थान–बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग में जेसीबी मशीन को लगा दि गई है और जल्दी ही यातायात बहाल कर दिया जायेगा।
2022-01-12