सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलीजैंस सविसिज प्राईवेट लिमिटेड सरहिंद फतेहगढ़, पंजाब में सिक्योरिटी गार्डज के 100 पदों को भरा जाएगा जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने रिज्यूम 21 जनवरी, 2022 सायं 5 बजे तक जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए आयु 21 से 37 वर्ष के बीच , शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास तथा शारीरिक मापदंड जिसमें ऊंचाई कम से कम 168 सैं.मी. तथा वजन 56 किलोग्राम से अधिक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कार्य स्थान बद्दी, नालागढ़, परवाणू तथा चंडीगढ़ रहेगा। ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पैंशन, इंश्योरैंस की सुविधा के साथ 12 हजार 500 रूपए से 16 हजार रूपए तक प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय कुल्लू के दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।
2022-01-17