विकास खंड नग्गर के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र अधिसूचित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू।  जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग द्वारा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 32 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत नमहोग व जाबन तथा विकास खंड नग्गर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोयल तथा करजां में सामान्य निर्वाचन  हेतु मतदान केन्द्रों को सर्वसाधारण के लिए अधिसूचित किया है।  अधिसूचना के अनुसार विकास खंड आनी के तहत ग्राम पंचायत नमहोग के वार्ड थरोग, नम्होंग के लिए राप्रापा टिक्करीदल, लारजी पानी वार्ड के लिए पंचायत घर  टिक्करीदल में जबकि वार्ड डामौहर तथा खौला के लिए राप्रापा खौला में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत जाबन के तहत आने वाले वार्ड टिपलदल के लिए राप्रापा नमहोंग, झरौहण तथा पच्छल वार्ड के लिए राप्रापा देउरी तथा वार्ड अमरबाग, मरोलदल के लिए राप्रापा नमहोग में मतदान केन्द्र बनाया गया है।   इसके अतिरिक्त विकास खंड नग्गर के तहत ग्राम पंचायत सोयल के वार्ड मनसारी-1, चकलाडी, सोयल-1,2 के लिए राप्रापा हरीपुर, वार्ड हरीपुर-1 के लिए राप्रापा हरीपुर-2 में, वार्ड हरीपुर-2 के लिए पंचायत भवन सोयल तथा वार्ड मनसारी-2 के लिए राप्रापा हरीपुर को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत करजां के वार्ड सजला-1 के लिए राप्रापा सजला, धमसू, करजा-1 के लिए राप्रापा करजां, वार्ड करजां-2 तथा 3 के लिए पंचायत भवन करजां जबकि वार्ड सेरीनगर तथा सजला-2 के लिए राप्रापा सजला में मतदान केन्द्र स्थापित करने को अधिसूचना जारी की गई है। ये सभी मतदान केन्द्र सामान्य तरह के होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *