सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि मै.देलहीवरी प्राईवेट लिमिटेड, सैक्टर 44 गुड़गांव दिल्ली द्वारा डिलीवरी ब्बॉयज के 9 पदों को भरा जाएगा जिसके लिए पात्र तथा इच्छुक पुरूष अभ्यर्थी 21 जनवरी, 2022 सायं 5 बजे तक जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में अपने रिज्यूम प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं/ दसवीं तथा अनिवार्य योग्यता के रूप में अभ्यर्थी के पास अपने टू व्हीलर/ फोर व्हीलर सहित उसका वैद्य ड्राईविंग लाईसेस होना चाहिए। कार्य का स्थान कुल्लू तथा मनाली रहेगा। मासिक वेतन के रूप में 10 हजार रूपए प्लस ईपीएफ, फयूल तथा अन्य भत्तों सहित प्रदान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।
2022-01-18