चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह: एडीएम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 26 जनवरी को  चंबा के ऐतिहासिक चौगान में कोविड-19 की एहतियात के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह के प्रबंधों को लेकर आज बचत भवन  में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि  समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान समारोह के स्वरूप को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया ।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस और होमगार्ड्स की टुकड़ियों के अलावा एनसीसी और एनएसएस के दल हिस्सा लेंगे । समारोह 26 जनवरी को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा।बैठक के दौरान यह फैसला भी लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल सांस्कृतिक दलों द्वारा ही प्रस्तुत किए जाएंगे । विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए विभिन्न विभागीय  उत्कृष्ट कार्य के अलावा कोविड-19 और आपदा प्रबंधन में बेहतर योगदान देने वालों भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विनोद कुमार , जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला राजस्व अधिकारी एवं  सहायक आयुक्त सुनील कुमार, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क, जिला भाषा अधिकारी तूकेश शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अक्षित गुप्ता सहित शिक्षा, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, बागवानी, जल शक्ति, लोक निर्माण, शहरी विकास विभाग और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *