सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। पद्धर तहसील के तहत थलटूखोड़ में एक ओल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ओल्टो कार एच पी-76-5297 गाड़ी थलटूखोड़ से टिक्कन की ओर जा रही थी मगर रास्ते के बीच धमच्यान गाँव के पास ओल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। कार में बैठी महिला स्वारी देवी पत्नी बर्फू राम गाँव धमच्याण तथा राकेश कुमार सपुत्र प्रेम सिंह गाँव डेहरधार जिला मंडी के निवासी है। कार के गिरने की आवाज़ साथ लगते गाँव मुलंग के लोगों को सुनाई दी तथा घटना स्थल पर पहुँच गए। कार पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई थी जबकि उसमें दोनों स्वार खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़े थे जिन्हें लोगों ने वहां से उठाकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया। कार पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई थी जबकि उसमें दोनों स्वार खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़े थे। जिन्हें लोगों ने वहां से उठाकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने अपनी गाड़ी से उन्हें सिविल अस्पताल जोगिन्द्र नगर पहुंचाया। सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान स्वारी देवी ने दम तोड़ दिया तथा राकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल टांडा के लिए रैफर कर दिया गया है।
2022-01-19